बागपत- प्रेस नोट
दिनांक 22/10/2020
जनपद बागपत
-------------------------------------------------------
25000 रु० का इनामी शातिर शराब तस्कर मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार कब्जे से नाजायज असलहा व एक मोटरसाइकिल बरामद
-------------------------------------------------------
आज दिनांक 22/10/2020 को समय करीब 13:10 बजे कोतवाली बागपत क्षेत्रांतर्गत बिहारीपुर पुलिया पर कोतवाली बागपत पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें एक शातिर बदमाश पिंटू उर्फ विजय पुत्र वीरेंद्र उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम सिनौली थाना छपरौली जनपद बागपत पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ है। इसके विरुद्ध चोरी, गैंगस्टर एवं शराब तस्करी के 35 अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना छपरौली से शराब तस्करी एवं पुलिस मुठभेड़ के अभियोग में वांछित चल रहा था जिस के संबंध में पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा 25000 रू० का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कोतवाली बागपत पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
--------------------------------------------------- बागपत