टाप -10 व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत करांना है कि आज दिनांक-09.11.2020 को थाना भोपा पुलिस द्वारा थाना भोपा के टाप -10 व हिस्ट्रीशीटर 01 शातिर अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही के जगल ग्राम गढवाडा से गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1- याकूब उर्फ कोबरा पुत्र इब्राहिम नि0 ग्राम सीकरी थाना भोपा मु0नगर।
बरामदगी
1- 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 वोर
नोट ;- गिरफ्तार अभियुक्त याकूब उर्फ कोबरा उपरोक्त थाना भोपा का टाप -10 व H.S.-12A का शातिर अपराधी है, जिस पर चोरी, गौतश्करी, हत्या के प्रयास, आयुद्ध अधि आदि संगीन अपराधों के 15 अभियोग पंजीकृत है
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस