Jamui: बिहार के जुमई में एक बहू को डायन बताकर कमरे में 10 दिन तक रखा बंद,

बिहार के जुमई से एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आयी है. जुमई में अपनी बहू को डायन बताकर 10 दिन तक एक कमरे में बंद रखा. इतना ही नहीं बहू पर ससुराल वालो ने इतने जुल्म ढाए कि इंसानियत भी रो पड़े



बिहार के जुमई से एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आयी है. जुमई में अपनी बहू को डायन बताकर 10 दिन तक एक कमरे में बंद रखा. इतना ही नहीं बहू पर ससुराल वालो ने इतने जुल्म ढाए कि इंसानियत भी रो पड़े.  भूख से तड़पती बहू जब मरणासन्न हालत में पहुंची, तो उसके मायके वालों को उसके पागल होने की सूचना दी गई. मायका पक्ष के लोगों ने उसे आनन् फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है. 


यह घटना बिहार के जुमई की है. बताया गया है कि बहू का गांव की किसी महिला के घर आना जाना था. ये बात उसके ससुर जिसका नाम (प्यारे मिस्त्री) हैं उसको पसंद नहीं थी. प्यारे का कहना था कि बहू उस महिला से डायन बनने का जादू टोना सीख रही है. उसने बहू को उस महिला से मिलने से इंकार किया, जब बहू नहीं मानी, तो प्यारे ने उसे कमरे में बंद कर लिया.
 


यह भी बताया गया है कि इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और खाना भी नहीं दिया. 10 दिन तक महिला कमरे में भूखी प्यासी पड़ी रही. चार दिन पूर्व ही महिला का पति हैदराबाद से घर लौटा  था . पिता की बातों में आकर उसके पति ने भी महिला के साथ मारपीट कर कि.