मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग : मुज़फ्फरनगर कोर्ट के पोस्को विशेष न्यायाधीश आरती फौजदार ने 2014 में शामली जनपद में हुए बलात्कार के मामले में दो आरोपियों को को सुनाई सज़ा

मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग : मुज़फ्फरनगर कोर्ट के पोस्को विशेष न्यायाधीश आरती फौजदार ने 2014 में शामली जनपद में हुए बलात्कार के मामले में दो आरोपियों को को सुनाई सज़ा , मुख्य आरोपी हिमाचल को 10 वर्ष की सज़ा ओर 15 हजार का अर्थ दंड दूसरे आरोपी  आदित्य को 3 वर्ष की सज़ा ओर 5 हजार का जुर्माना । दोनों आरिपियो ने 2014 में शामली निवासी 16 वर्षीय किशोरी से किया था बलात्कार