आगरा ब्रेकिंग- सूबे के मुख्यमंत्री आज महिलाओं और बालिकाओं से करेंगे थाना हरीपर्वत पर बर्चुअल संवाद,
मिशन शक्ति के तहत किये जा रहे इस कार्यक्रम में अपराध पीड़ित महिला और बालिकाओं,और डेस्क पर कार्य कर रही महिला पुलिस कर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लेंगे सीएम फीड बेक,
सुबह 10 बजे से 11 बजे तक का कार्यक्रम, सभी तैयारी पूर्ण,
इसी आधार पर होगी थानों की मेरिट तैयार,
आगरा में कल एसएसपी ने पहली बार 8 महिला सबइंस्पेक्टरों को दिया है चौकी का चार्ज,
इमरान क़ुरैशी
आगरा