Exclusive: तेजस्वी प्रकाश और शाहीर शेख की आने वाली नई म्यूजिक वीडियो

शाहीर शेख और तेजस्वी प्रकाश की म्यूजिक एल्बम आने वाली  20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है जिसका नाम है “ए मेरे दिल” इस .म्यूजिक वीडियो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री हैं . शाहीर ने तेजस्वी के साथ काम का एक्स्पेरिंस और साथ ही अपने आगे के नये प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की.



 


 


शाहीर की आने वाली नई म्यूजिक वीडियो  (जाने इस बारे में  भी)


शाहीर  ने अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में हमारे पत्रकार से बात में बताया “मेरे लिए इस म्यूजिक वीडियो का स्पेशल पार्ट उसकी एंडिंग है और इसमें रोमांस से ज्यादा दोस्ती है और इस म्यूजिक वीडियो का एक्स्पीरियंस मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहा. हलाकि मैंने ज्यादा म्यूजिक वीडियो नहीं किए हैं, ये मेरा दूसरा म्यूजिक वीडियो है लेकिन इसे करने में मुझे बहुत मज़ा आया है . मेरा पूरी टीम के साथ  शूटिंग अनुभव बहुत ही अच्छा रहा और तेजस्वी के साथ में पहली बार काम कर रहा हूं. तेजस्वी के साथ शूट करने का एक्स्पीरियंस बहुत अच्छा रहा था, और शाहीर ने कहा की में आगे बी इस तरह की वीडियो करना चाहुगा 


इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मुंबई में ही हुई है और शूटिंग के बारे में बताते हुए शाहीर बताया  “म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मुंबई में हुई है और मुझे नहीं पता था कि मुंबई में इतनी सुंदर जगह और इतने सुंदर बीच भी हैं.”