बागपत- बडौत शहर के लोहा व्यापारी आदिश कुमार जैन के अपहरण का सनसनीखेज राजफाश आदिश कुमार जैन के ही जानकर गौरव जैन और अभिषेक जैन ने बनाई थी अपहरण की योजना दोनों ने अपहरण के लिए पांच बदमाशों को 25 लाख रुपये में हायर किया था।
अपहरण के बाद गौरव और अभिषेक ने पांचों बदमाशों को पहली किश्त के पांच लाख रुपये भी दे दिए थेपुलिस ने गौरव, अभिषेक समेत सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया कल हुआ था बागपत के बडौत शहर से लोहा व्यापारी आदिश जैन का अपहरण बदमाशों ने आदिश के परिजनों से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती 25 लाख बदमाशों और 75 लाख रुपये गौरव और अभिषेक जैन को अपने पास रखने थे।