भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोली चलाए जाने की खबर से हड़कंप

बुलंदशहर- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोली चलाए जाने का आरोप, पुलिस ने कहा फायरिंग नहीं हुई , आजाद समाज पार्टी एवं एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
बुलंदशहर।



बुलंदशहर में एक चुनावी रैली में आज शाम भीम आर्मी के चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोली चलाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है, दूसरी ओर बुलंदशहर पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार करते हुए कहा है कि आजाद समाज पार्टी एवं एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति शांत की।