अली गोनी जो की एक टीवी एक्टर हैं बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन को बिग बॉस की शुरुवात से ही सपोर्ट करते रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ऐसा करने के लिए ट्रोल भी किया जाता रहा है. हाल ही में अली ने एक ट्वीट कर ट्रोल्स को इसका जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कोई कुछ भी कहता रहे मुझे इसकी परवाहा नहीं लेकिन उनका दोस्ती निभाने का तरीका यही है.
अली ने अपने ट्वीट में लिखा है की , "लोग बोलते हैं की मैं जैस्मिन भसीन को ज्यादा सपोर्ट कर रहा हूं, बॉडीगार्ड बोले , ब्ला ब्ला ब्ला... तो सुनो बच्चों. इसे दोस्ती बोलो या प्यार बोलो, जो भी. मैं ऐसे ही दोस्ती निभाता रहुगा हूं जब दोस्ती निभाने का टाइम आता है. हम जान भी दे देते हैं दोस्ती के लिए. क्या करें हम तो ऐसे ही हैं भाई जान . धन्यवाद." उनके इस जवाब से अली के फैन्स काफी इंप्रेस नजर आए.
लोगों ने बहुत ज्यादा इस ट्वीट को रीट्वीट और लाइक किया है. बता दें कि अली गोनी पर जैस्मिन को बहुत ज्यादा सपोर्ट करने के चलते कई तरह के आरोप लगाए जा रहे थे. कुछ लोग उन्हें जैस्मिन का बॉडीगार्ड बता रहे थे तो कुछ लोगों ने दोनों के बीच प्यार जैसा रिस्ता होने की बातें कही थीं. सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें काफी वक्त से चलाई जा रही हैं.
दूसरी तरफ बात करें अगर जैस्मिन भसीन की तो वह बिग बॉस हाउस में कमाल का परफॉर्म कर रही हैं. अब तक वह घर के अंदर हर रोज भावुक देखी जा रही थीं लेकिन पिछले वीकेंड का वार के बाद से जैस्मिन में गजब का बदलाव देखने को मिला है. हाल ही में वह काफी महारत के साथ टास्क को जीतती दिखाई दीं , जिसके बाद उन्हें उनका सामान बिग बॉस द्वारा प्राप्त हुवा .