चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा निरंतर जारी है सफाई व सैनिटाइजर अभियान

चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा निरंतर जारी है सफाई व सैनिटाइजर अभियान


मुजफ्फरनगर-  मुजफ्फरनगर 29 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर श्रीमती गुलशन कुरेशी माननीय सभासद के वार्ड संख्या 48 मोहल्ला खालापार मै कब्रिस्तान के  पास का  नाला सफाई कराया गया l इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 19 श्री प्रियांशु जैन माननीय सभासद के वार्ड में मैनुअली नई मंडी श्मशान घाट से आगे का तली झाड़ नाला सफाई का कार्य कराया गया lसाथ ही मुख्य बाजारों में मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl मुख्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय के निर्देशों के अनुपालन में श्री गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के नेतृत्व में 5  टीम गठित करके नगर की मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट को अभियान चलाकर ठीक करवाया गया तथा यह अभियान निरंतर त्योहारों तक जारी रहेगा l