CSK vs RR: कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने संजू सैमसन का लिया बहुत खूबसूरत कैच,

CSK vs RR: MS Dhoni ने संजू सैमसन (Sanju Samson) का लिया बहुत खूबसूरत कैच,CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ मैच में CSK कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) का लिया बहुत खूबसूरत कैच, 




कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने एक ऐसा कैच लिया जिसकी अंदाजा  शायद ही लगाया जा सकता था . धोनी ने सैमसन का अपनी बायीं ओर कूद लगाकर एक हाथ से बहुत खूबसूरत  कैच लिया. धोनी (Dhoni Catch 19OCT ) के द्वारा ऐसा हैरान कर देने वाला कैच लेने के बाद गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का चेहरा देखने लायक था  


उसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि यह कैच कितना मुश्किल भरा था. धोनी ने एक हाथ से कैच लेकर सैमसन को वापस  भेज दिया .


धोनी के द्वारा कैच लेते ही गेंदबाज दीपक हैरान रह गए और तेजी से अपने कप्तान की ओर बढे और उनको गले लगा लिया. धोनी कैच के बाद बहुत खुस नजर आये . संजू सैमसन किस बार फिर अपना जादू नहीं चला सके. सोशल मीडिया पर धोनी के इस हैरान कर देने वाले कैच की चर्चा खूब की जा रही है. यह कैच लेते ही IPL में धोनी ने बतौर विककेटकीपर 108 कैच लेने का रिकॉर्ड बना लिया  है.