दिवाली पर Oppo F17 Pro एडिशन भारत में लॉन्च होने जा रहा है, साथ मिलेगा फ्री पावर बैंक

ये कंपनी का एक दम नया स्मार्टफोन है. ये नया एडिशन Oppo F17 Pro मॉडल के साथ आएगा और बॉक्स के अंदर Oppo 10,000mAh पावर बैंक (18W) और एक दिवाली एक्सक्लूसिव बैक केस कवर भी आप को मिलेगा .



Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन की कीमत सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 23,990 रुपये  है. नया Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन मैट गोल्ड ऑप्शन के साथ आएगा. इसमें ब्लू और गोल्ड ग्रेडिएंट फिनिशिंग मिलेगी. इस दिवाली एक्सक्लूसिव बॉक्स में 10,000mAh पावर बैंक और एक दिवाली एक्सक्लूसिव बैक कवर भी आप  को मिलेगा.


ऐमेजॉन पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और 23 अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू होने वाली हैं . ओप्पो के नए नए F17 Pro दिवाली एडिशन की घोषणा ट्विटर अकाउंट के जरिए हम को मिली है.