ड्रग्स लेने व इसकी लेया बेचीं को लेकर ये एक्टर NCB के दायरे में है. NCB के सूत्रों की माने तो , अभी तक NCB ने इस एक्टर की पहचान का खुलासा नहीं किया है. कारण पता नहीं लगाया जा सका हैं
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का पता लगाने में एनसीबी की जांच पूरी तरह जारी है. इस केस में अब एनसीबी को एक एक्टर की तलाश जिस के लिए एजेंसी दिन रात लगी है. इस एक्टर का नाम अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस और डायरेक्टर साहिल कोहली के साथ हुई पूछताछ में सामने आया था. अब एनसीबी ने इस एक्टर को पकड़ने के लिए अपनी कोसिस तेज कर दी हैं
ड्रग्स कनेक्शन में NCB को एक एक्टर की खोज
ड्रग्स लेने और इसकी लेया बेचीं को लेकर ये एक्टर एनसीबी के दायरे में है. एनसीबी के सूत्रों की माने तो . अभी तक NCB ने उस एक्टर की पहचान का खुलासा नहीं किया कारण पता नहीं लगाया जा सका हैं एनसीबी अधिकारियों मुंबई के रेजिडेंसियल इलाके में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. NCB सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस के बिनहा पर इसकी जांच कर रही है. इस केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्य रूप से आरोपी बनाया जा चुका है.
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस (Agisialos) को भी नाबोच लिया है . अभी अगिसिलाओस को न्यायिक हिरासत रखा गया है. अगिसिलाओस पर कई ड्रग्स पेडलर्स संग कनेक्शन के आरोप गहरे हैं. NCB एजेंसी को शक है कि अगिसिलाओस ड्रग्स चेन संचालक था. जिसको लेकर सिंथेटिक ड्रग्स को साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में ऑपरेट कर रहे लोगों को एक्सपोर्ट किया जाता था.