गांव पंचायत जौला को नगर पंचायत बनाने की मांग, नगर विकास मंत्री व सीएम को भेजा पत्र
बुढ़ाना- (नसीम कुरैशी)। गांव पंचायत जौला को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को पत्र भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति के सदस्य मौहम्मद हुसैन ने आज रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज और उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री को भेजे पत्र में बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 3 मंत्री हैं। फिर भी जौला को आज तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं दिया गया है क्योंकि गांव जौला की वर्तमान आबादी 40 हजार से पार है। इसमें 18 हजार से भी अधिक वोटरों की संख्या है। लेकिन अभी तक भी यह ग्राम पंचायत ही है। जबकि आबादी और वोटरों को देखते हुए एक दशक पहले ही इसे नगर पंचायत घोषित कर दिया जाना चाहिए था लेकिन आज तक भी ऐसा नहीं हुआ है जोकि गलत है। उन्होंने बताया कि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र का गाँव जौला जिसको नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग एक बार फिर जोरों शोरों से उठी है। उन्होंने गांव जौला को नगर पंचायत बनाने के लिए नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम खत लिखकर भेजा है। श्री राणा ने जिले में 3 मंत्रियों के बावजूद गाँव को नगर पंचायत का दर्जा ना दिए जाने का आरोप लगाया है।