बिहार की सियासत में बहुत लंबे समय तक लालू यादव के परिवार के साथ रहे साधु यादव अब बसपा के साथ खड़े हैं. इस बार साधु यादव ने मायावती की पार्टी बसपा से नामांकन किया है.
गोपालगंज, ये जिला बिहार की राजनीति के लिए काफी एहम रहता है. दरअसल, ये पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का गृह जिला भी है तो वहीं गन्ने की खेती के लिए भी यह जिला बहुत चर्चा में रहा है. वैसे तो इस जिले में कुल छह विधानसभा सीटें हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प लड़ाई गोपालगंज सदर की सीट पर होने की उम्मीद है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं
क्योंकि गोपालगंज सदर सीट से लालू प्रसाद यादव के साले अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बिहार की सियासत में लंबे समय तक लालू यादव परिवार के साथ रहे साधु यादव अब बसपा के साथ जुड़ गए हैं. इस बार उन्होंने मायावती की पार्टी बसपा से नामांकन कर दिया है. आप को बता दें कि बसपा, उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और ओवैसी की AIMIM गठबंधन चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन को ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट नाम दिया गया है.