हॉलीवुड के एक बड़े स्टार सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की आयु में निधन, अब तक 7 फिलमों में जेम्स बॉन्ड का रोल किया

जेम्स बॉन्ड का किरदार कर चुके दिग्गज एक्टर सीन कॉनेरी का आज निधन हो गया है. उनकी आयु  90 हो चुकी थी .  सीन कॉनेरी ने ही स्क्रीन पर अब तक 7 बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था. 



अब तक इन फ़िल्में  में 007 बने थे 


सीन कॉनरी ने 7 बार स्क्रीन पर बॉन्ड का रोल अदा किया । वह DR नं (1962), फ्रॉम रशिया विद लव (1963), गोल्डफिंगर (1964), थंडरबॉल (1965), यू ओनली लिव ट्वाइस (1967), डायमंड्स आर फॉरएवर (1971), और नेवर नेवर अगेन (1983) ।



सीन को एक बार ऑस्कर अवार्ड भी मिल चुका है। द अनटचेबल्स में आयरिश पुलिसकर्मी के रूप में उनकी भूमिका के लिए उन्हें ऑस्कर मिला। इसके अलावा, उन्होंने तीन गोल्डन ग्लोब और दो बाफ्टा पुरस्कार प्राप्त किए। सीन कॉनरी ने द लास्ट क्रूसेड, इंडियाना जोन्स, द हंट फॉर रेड अक्टूबर जैसी फिल्मों में भी काम किया है।