IPL: CSK कोच का बड़ा बयान आने वाले कुछ मैचों से बाहर कर दिया गया ये स्टार खिलाड़ी जाने क्यों

मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग  का बड़ा बयान कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के डेथ ओवरों की गेंदबाजी के विशेषज्ञ ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट की वजह से ‘कुछ दिनों या कुछ हफ्तों’ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर  कर दिए गए हैं.


ब्रावो ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी अच्छी गेंद बाज़ी नहीं कर सके  , जिसमें विरोधी टीम ने जरूरी 17 रन बनाकर जीत हासिल कर ली .



 


फ्लेमिंग ने बताया की , ‘ऐसा लगता है जैसे  उसकी (ब्रावो की) दाईं ग्रोइन में चोट है, बेशक यह इतनी गंभीर है कि वह दोबारा गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ सके , वह  बहुत निराश  हैं कि  अंतिम ओवर नहीं फेंक पाए.’


फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो की चोट का सही से आकलन किया जाएगा. मुख्य कोच ने सुपर किंग्स की पांच विकेट की हार के बाद यह कहा, ‘उनकी चोट का आकलन किया जाएगा, इस समय आप अच्छी तरह समझ सकते हो कि वह कुछ दिनों या कुछ हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं.’


ब्रावो की चोट के वजह से सुपर किंग्स को लास्ट  ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपनी पड़ी. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया , ‘दुर्भाग्य से  ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गए इसलिए अंतिम ओवर नहीं कर पाए , वह स्वाभाविक रूप से डेथ ओवरों के गेंदबाज हैं, हमारा सत्र इसी तरह चल रहा है, हमें बार बार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.’


 


उन्होंने कहा, ‘जडेजा ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन ब्रावो के चोटिल होने वजह से  हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था.'



सुपर किंग्स के मुख्य कोच बताया कि शिखर धवन ने बहुत शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें अफ़सोस  है कि उन्होंने दिल्ली के इस कुशल  बल्लेबाज के कैच टपकाए जिससे वह अपना पहला आईपीएल शतक बनाकर  अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.


उन्होंने कहा, ‘हमने शिखर धवन को कुछ जीवनदान दिए, वह  बहुत अच्छा खेल रहे थे. हमें उनका विकेट जल्द चटकाने का मौका भी मिला था, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके .