IPL सटटा कारोबारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर- सिविल लाइन थानाप्रभारी डी के त्यागी व उनकी टीम ने एक सराहनीय कार्य को अंजाम देते हुए आईपीएल सट्टा कारोबारियों को किया गिरफ्तार तस्लीम बेनकाबमुजफ्फरनगर।
थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी जो भी काम करते हैं बड़ी मेहनत एवं लगन के साथ करते हैं


 



तथा अपने कार्य में कहीं भी कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं करते हैं एवं बेहतर कार्य प्रणाली का नमूना भी पेश करते रहते हैं


आज भी उच्च अधिकारियों की कसौटी पर खरा उतरते हुए थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी के नेतत्त्व में साकेत कॉलोनी चौकी प्रभारी सुनील नागर ने एक और सराहनीय वर्क को दिया अंजाम


साकेत कॉलोनी चौकी प्रभारी सुनील नागर ने आईपीएल सट्टा लगाने वाले व खिलाने वाले कारोबारियों को रंगे हाथ पकड़ कर इनके कब्जे से करीब ₹4800, व एक एलईडी "टीवी", 5 मोबाइल फोन, एक सेटअप बॉक्स, एक रजिस्टर, एक कैलकुलेटर आदि बरामद किया है


 



पकड़े गए आरोपियों के नाम आकाश पुत्र मदनपाल निवासी गली नंबर 4 इंद्रा कॉलोनी थाना सिविल लाइन, हरीश पुत्र मदनपाल, मदनपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गली नंबर 4 इंद्रा कॉलोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।