जिला सूचना कार्यालय, लखनऊ 

जिला सूचना कार्यालय, लखनऊ 
लखनऊ 27 अक्टूबर 2020,  सहायक निदेशक प्रेस सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0, लखनऊ श्री राम मनोहर त्रिपाठी ने प्रदेश के समस्त उप निदेशक/सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी को एक परिपत्र जारी करते हुए निर्देश दिये है कि मा0 मुख्यमंत्री जी घोषणा के क्रम में पत्रकारों को 5 लाख रूपयें का बीमा कराया जाना है इसी क्रम में जनपद लखनऊ के समस्त मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अवगत कराया जाता है कि जनपद लखनऊ से समस्त मान्यता प्राप्त पत्र प्रतिनिधि अपनी जन्म तिथि से सम्बन्धित अभिलेख व प्रेस मान्यता कार्ड की छाया प्रति जिला सूचना कार्यालय लखनऊ में 28 अक्टूबर 2020 तक अवश्य उपलब्ध करा दें ताकि उनसे सम्बन्धित सूचना को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0, लखनऊ को उपलब्ध कराया जा सके।