जानें क्या हैं इसमें फ़ीचर्स Reliance Jio का नया मोबाइल वेब ब्राउज़र हुआ लॉन्च
Jio कंपनी ने JioBrowser की जगह इसे इस नए ब्राउज़र को कई नए फीचर्स और इंप्रूवमेंट के साथ उतारा है.
Reliance Jio ने Jio Pages नाम का एक वेब ब्राउज़र लॉन्च किया है. दरअसल आप को बता दे इससे पहले Jio Browser नाम से Browser था जिसे कोई ख़ास ट्रैक्शन नहीं मिल सका .
अब Jio Browser की जगह Jio कंपनी Jio Page लेकर आई है. जो Jio Browser के मुक़ाबले में काफ़ी बदलाव भरा हैं.
इस Browser के आने की एक वजह ये बी है चीनी पॉपुलर वेब ब्राउज़र UC अब बैन हो चुका है, इसलिए भारतीय कंपनी वेब ब्राउज़र पर फ़ोकस करना चाहती है ताकि UC Browser यूज़र्स को अपनी ओर लाया जा सके.
Jio Pages में 8 भारतीय भाषा दि गई है. कंपनी का दावा है कि इस ब्राउज़र के साथ डेटा प्राइवेसी पर पूरा फ़ोकस किया गया है.
Jio Pages को दरअसल क्रोमियम ब्लिंग इंजन पर बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि ये Browser बहुत फ़ास्ट पेज लोड करता है, मीडिया स्ट्रीमिंग इफिशिएंट है और यूज़र्स को एनक्रिप्टेड कनेक्शन मिलता है.
स्टैंडर्ड मोबाइल के वेब ब्राउज़र की तरह इसमें भी आप किसी भी सर्च इंजन को डिफ़ॉल्ट बना सकते हैं. इसमें डार्क थीम भी दिया गया है.