क्या आप को पता है कंगना रनौत के दोनों भाई (करण और अक्षत) अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कंगना इन दिनों मनाली में हैं और अपने परिवार में हने वाली दोनों शादियों को कंगना जमकर एन्जॉय कर रही हैं. इस फेस्टिव सीजन में कंगना रनौत के घर में दो-दो शादियों का होना उनके लिए बहुत खुशी की बात है
कंगना इस खास वक्त से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई की हल्दी कि रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कंगना इस वीडियो में अपने भाई को हल्दी लगाती नजर आ रही हैं
इस वीडियो को आप कंगना के Twitter account पर देख सकते हो
वीडियो लिंक - https://twitter.com/KanganaTeam/status/1318473685007826944?s=20