खतौली के युवक ने पतंजलि हरिद्वार में की फांसी लगाकर आत्महत्या।

खतौली:- पतंजलि हरिद्वार में नौकरी करने वाले ग्रामीण युवक ने अपने गले मे फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही गांव में शोक फल गया हैं । युवक  थाना क्षेत्र सिरधन का रहने वाला था युवक अपनी पत्नी के साथ पतंजलि हरिद्वार में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि पत्नी को ड्यूटी पर छोड़कर युवक शुक्रवार को अपने गांव वापस आया था।


शनिवार की शुबहा  युवक के गले मे फांसी का फंदा लगा शव मकान की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में लटका हुआ मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। खबर मिलने पर रोती बिलखती  मृतक की पत्नी हरिद्वार से अपने गांव वापस आ गयी। मृतक के परिजनों ने बिना किसी कानूनी पचड़े में पड़े  शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। फाँसी क्यों लगाई गई यह पता नहीं चल सका हैं