MI vs CSK: चेन्नई के लिए कुछ कर दिखने का आखिरी 'मौका', आज के ?मैच के लेकर क्या है धोनी की रणनीति

2020 में आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मैच में आने वाले शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें फिर आमने-सामने होंगी. चेन्नई के हालत कुछ अच्छे नहीं है.



2020 में आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मैच में आने वाले शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें फिर आमने-सामने होंगी.चेन्नई के हालत कुछ अच्छे नहीं है. शारजाह में यह मैच भारत के समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.


इस मैच में दो अंक से रोहित शर्मा की टीम प्ले ऑफ स्थान पक्का करने के करीब पहुंच रही हैं . सुपर किंग्स अब तक के अपने  खराब सत्र का अंत अच्छी तरह करने की कोशिस करेगी.