मिशन शक्ति अभियान

बुढाना-  में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को हेल्पलाइन की दी जानकारी एवं पुष्पवर्षा से किया सम्मान 
मिशन शक्ति अभियान 
(17 से 25 अक्टूबर ) के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर आज 19 अक्टूबर को विद्यालय खुलने की शरुआत में 
आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में 
नारी सुरक्षा ,
नारी सम्मान 
एवं
नारी स्वावलंबन  के तहत बालिकाओं को डॉ राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन -102,108,112,181,
1076,1090,1098 के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम  में 
मुख्य अतिथि 
मनोज कुमार
तहसीलदार बुढाना,
विशिष्ट अतिथि 
जयवीर सिंह 
प्रभारी पुलिस चौकी बुढाना
 व 
एन्टी रोमियो स्कवायड प्रभारी देवा सिंह व उनकी टीम रहे।
हेल्पलाइन  के विषय मे प्रश्नोत्तरी में सफल होने वाली छात्राओं को पुष्पमाला पहनाकर व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बेज लगाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
तहसीलदार बुढाना द्वारा छात्राओं को ज्ञानवर्धक व रोचक जानकारी दी गई।
जयवीर सिंह ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व देवा सिंह ने एन्टी रोमियो के विषय में बताया।
इस अवसर पर   डॉ राजीव कुमार ,सम्मानित अतिथियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय में आने वाली छात्राओं के ऊपर पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन व संचालन डॉ राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ अरुणा त्यागी प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता मुकेश,प्रमेश, अर्चना, आशा, रजनी व सुशील कुमार, अमर, राकेश व  नौशाद, शिवराज सिंह व अन्य कर्मचारी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए शामिल हुए।