मुजफ्फरनगर ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा स्थित कोल्हू में लगी भयंकर आग

ब्रेकिंग न्यूज - मुजफ्फरनगर ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा स्थित कोल्हू में लगी भयंकर आग
एक बच्चे की झुलसकर दर्दनाक मौत ,जबकि दूसरा अभी भी आग की भट्टीयों के बीच लापता,
1 घंटा बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी



मौके पर सीओ भोपा सोमेंद्र कुमार नेगी सहित ककरौली व जानसठ पुलिस मौके पर मौजूद  ग्रामीणों की भारी भीड़ आग बुझाने के प्रयास में जुटी