मुजफ्फरनगर- मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत लगाये गये
‘मिशन शक्ति मेले’ का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ
--------------------------------------------------------------------------------------
मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा ‘मिशन शक्ति मेले’ में उज्जवला वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
--------------------------------------------------------------------------------------
महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सुदृढ करने के उददेश्य से
मिशन शक्ति मेले में स्वंय सहायता समूह की महिलाआंे द्वारा लगाये गये उत्पादों के स्टाॅल
-------------------------------------------------------------------------------------
विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए मिशन शक्ति मेले में विभागीय योजनाओं के लगाये गये स्टाॅल
--------------------------------------------------------------------------------------
75 न्याय पंचायत, 26 विभाग व 30 स्वंय सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅल
-------------------------------------------------------------------------------
मुजफ्फरनगर- 24.10.2020.......मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लिए मुजफ्फरनगर में विशेष अभियान संचालित है। इस अभियान के अन्तर्गत आज मुजफ्फरनगर के महावीर चैक के पास स्थित राजकीय इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में मिशन शक्ति मेले का आयेाजन किया गया। मेले का मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा पूर्ति विभाग की उज्जवला वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर भी रवाना किया गया। मा0 जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियेां द्वारा मेले की स्टाॅल का निरीक्षण किया गया और स्टाॅल के सामान के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की गई।
मिशन शक्ति मेले में विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा अपनी विशेष थीम पर स्टाॅल लगाकर मिशन शक्ति प्रदर्शनी/मेले का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी/मेले में महिला कल्याण विभाग, मुजफ्फरनगर के द्वारा भी विभागीय थीम पर स्टाॅल लगाया गया। महिला कल्याण विभाग के स्टाॅल में विभिन्न प्रकार की महिला एवं बाल सम्बन्धी कुरूतियों को समाप्त करने तथा सकारात्मक बदलाव को प्रदर्शित करने के लिए मेपल्स अकेडमी, बुढाना की कक्षा-12 की छात्रा कु0 ऋचा विश्वकर्मा के द्वारा बनाया गया माॅडल प्रदर्शित किया गया, जिसे छात्रा द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के समक्ष विस्तार से समझाया गया। बलवन्ती देवी कन्या इण्टर कालेज, बुढाना की कक्षा-11 की छात्रा कु0 परी अग्रवाल के द्वारा विभिन्न प्रकार के महिला मुद्दो जैसे बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या एवं बाल श्रम इत्यादि को प्रदर्शित करने के लिए बनाये गये माॅडल का प्रदर्शन भी किया गया। डी0ए0वी0 डिग्री काॅलेज, बुढाना की बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा कु0 अजमा के द्वारा भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा महिलाओं को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जनपद में संचालित वन स्टाॅप सेन्टर का माॅडल बनाकर स्टाॅल पर प्रदर्शित किया गया। कु0 अजमा के द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न प्रकार के इमेरजेन्सी टोल फ्री नम्बर जैसे 181 महिला हेल्पलाईन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 1090 वीमेन पावर लाईन, 112 आपातकालीन पुलिस हेल्पलाईन को एक पेड़/वृक्ष बनाकर प्रदर्शित किया गया। सुश्री राखी के द्वारा महिला के विभिन्न रूपों को मिट्टी से बनायी गई विभिन्न आकृतियों के द्वारा प्रदर्शित किया गया। एक आकृति में महिला के भूतकाल, वर्तमान एवं भविष्य में महत्ता को दर्शाया गया। सुश्री राखी के द्वारा वन स्टाॅप सेन्टर के माॅडल में केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं एवं वृक्ष के द्वारा विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर को प्रदर्शित किया गया।
मेले में लगाये गये स्टाॅल में चाइल्डलाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं को भी सम्मिलित किया गया। जनपद में चाइल्डलाईन को संचालित हुए 01 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 केन्द्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान जी, मा0 विधायक श्री उमेश मलिक जी, जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव जी के द्वारा फीता एवं केक काटा गया। महिला कल्याण विभाग के स्टाॅल में विभागीय प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गयी। स्टाॅल पर लगाये गये विभिन्न विभागों के माॅडल को मा0 मंत्री जी, मा0 विधायक जी एवं जिलाधिकारी द्वारा अत्यन्त सराहा गया।
मेेले के नोडल अधिकारी डीपीआरओ ने बताया किया इस मिशन शक्ति मेले में 75 न्याय पंचायतों, 26 सरकारी विभागों व 30 स्वंम सहायता समूहों द्वारा अपने अपने स्टाॅल पर उत्पादों व विभागीय योजनााओं को प्रर्दशित किया गया हैं।
मिशन शक्ति मेला में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिला हेल्प लाईन व मा0 मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर के बारे में भी अवगत कराया गया। विभाग से संचालित प0 दीन दयाल उपाध्याय योजना के 03 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। मेले में स्टाल पर उपस्थित सज्जनों एवं महिलाओं से सुरक्षा शपथ एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलवायी गयी।
मेले में सभी प्रशासनिका अधिकारी, जिलास्तरीय अधिकारी, सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, निदेशक चाइल्डलाईन श्रीमती पूनम शर्मा, संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता, सामाजिक कार्यकर्ता डा. राजीव कुमार एवं शाहवेज, सुश्री राखी, कु0 परी अग्रवाल, कु0 ऋचा विश्वकर्मा, प्रोबेशन कार्यालय के स्टाॅफ श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती बिलकीश जहां, श्रीमती पूजा देवी, श्री सचिन कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर- मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत लगाये गये ‘मिशन शक्ति मेले’ का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ