हर बार iPhone लॉन्च होने पर हर बड़ी स्मार्टफ़ोन कंपनी किसी न किसी तरह से iPhone का मज़ाक़ बनाती चली आ रही हैं. तो फिर वे कम्पनिया क्यों करती है iPhone कि कॉपी
iPhone के साथ फोन बॉक्स में चार्जिंग ऐडेप्टर नहीं मिलेगा. इसेको लेकर शाओमी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि,लोग ‘परेशान न हों हम Mi 10t के साथ बॉक्स में सब कुछ अपने ग्राहकों को देंगे बॉक्स के बाहर कुछ नहीं छोड़े गे
पहले कुछ कम्पनिया iPhone का मज़ाक़ बनती है , और फिर उसी को कॉपी कर रही हैं !
iPhone X के बाद से कैमरा iPhone X का कैमरा मॉड्यूल से लेकर नॉच तक कॉपी किए जाते रहे हैं.
अब हर कंपनियां अपने स्मार्टफ़ोन में 90% तक हर स्मार्टफोन्स कंपनी किसी न किसी तरह का नॉच दे रही हैं. शुरुआत में इन कंपनियों ने ऐपल का नॉच हूबहू कॉपी कर लिया.
आहिस्ता आहिस्ता कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स के नॉच बदलने शुरू किए और इसे पंचहोल डिस्प्ले, वॉटर ड्रॉप, टियर ड्रॉप जैसे नाम देना शुरू कर दिया और नॉच छोटे कर दिए गए.
iPhone 12 लॉन्च हो चुका है. इस सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही ऐपल ने ऐलान किया है कि कंपनी बॉक्स में चार्जिंग ऐडेप्टर और इयरफोन्स नहीं दी जाएगी . इसके पीछे की वजह ऐपल ने कार्बन एमीशन को कम करना बताया है.