रक्षामंत्री ने विजयादशमी पर की रॉकेट लॉन्चर से लेकर एंटी टैंक मिसाइल और ग्रेनेड की पूजा की


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने विजयादशमी पर में  पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में  की शस्त्र पूजा. दार्जिलिंग और सिक्किम के दौरे के दौरान राजनाथ सिंह  सुकना युद्ध स्मारक पर गए जहां उन्होंने जवानों के साथ  रॉकेट लॉन्चर से लेकर एंटी टैंक मिसाइल और ग्रेनेड की पूजा की . इस मौके पर राजनाथ ने चीन को सावधान किया कि चीन के  किसी भी  गलत कदम का हमारे सैनिक  बखूबी जवाब देंगे और किसी भी सुरते हल में भारत की एक इंच जमीन भी अपने दुसमन के हाथों में नहीं जाने देंगे.