शाहपुर- मिशन शक्ति अभियान (17 से 25 अक्टूबर ) के प्रथम चरण का समापन
मा. विधायक बुढाना विधानसभा द्वारा पुलिस चौकी शाहपुर में किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के अंतर्गत जनजागरूकता हेतु उमेश मलिक माननीय विधायक बुढ़ाना विधानसभा, प्रमेश सैनी अध्यक्ष नगर पंचायत शाहपुर
द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ, शासन द्वारा संचालित
हेल्पलाइन (102,108,112,181, 1076,1090 व 1098)
का कैंडल लाइट डेमो कैंडल जला कर किया गया। कार्यक्रम में विधायक व चेयरमैन द्वारा जनजागरूकता हेतु
प्रचार सामग्री -
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टीकर, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विवरण हेतु पैम्फलेट्स व हैंडबिल्स का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन , संचालन एवं अतिथियों का सम्मान डॉ राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता
प्रभारी इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहारनपुर मण्डल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनजागरूकता हेतु पुलिस चौकी की बाउंडरी वॉल पर हेल्पलाइन व मिशन शक्ति के फ्लेक्स भी लगाए गए।
कार्यक्रम में ऋचा विश्वकर्मा, प्रियांशी तोमर, शुभांगी एरन,निशा एरन, द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रंगोली भी बनाई गई
व एन्टी रोमियो स्क्वाड की सदस्य प्रीति व प्रीति तंवर को फूल माला पहनाकर व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैज देकर सम्मानित किया गया। प्रियांशी बंसल द्वारा विधायक जी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पेंटिंग भेंट की गई। कार्यक्रम में
संजीव कुमार थाना प्रभारी थाना शाहपुर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कोविड -19 से बचाव हेतु डॉ राजीव द्वारा मास्क वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में यश बंसल व संजीव बंसल ,आदित्य व मयंक तथा थाना शाहपुर का स्टाफ,शाहपुर के गणमान्य व जिम्मेदार लोग शामिल रहे।