अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को हुई डिबेट में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों को लेकर सवाल उठाए.
अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को हुई डिबेट में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों को लेकर सवाल उठाए.ट्रंप ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भारत, चीन और रूस का रिकॉर्ड खराब रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की इस बात पर भारत में सियासी घमासान चल गया है.
विपक्षी दलों ने ट्रंप के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार को दोषी बताया है. शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट बताया है ट्रंप का ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में प्रयासों की याद दिलाई और कहा कि जलवायु परिवर्तन से संबंधित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भारत प्रतिबद्ध है. कई अमेरिकियों की इच्छा के खिलाफ अमेरिका इस में पीछे हटा हैं .