Vivo X50 Pro को काफी नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया हैं. बेहतरीन कैमरे के साथ और भी कुछ इस फोन में खास है जो आप को जरूर पसंद आ सकता है. Vivo के हर फोन की तरह इस में भी अपनी कुछ कमियां हैं. आप के लिए इस फोन का रिव्यू आप के लिए लेकर आये हैं
Vivo X50 Pro अब भारत में उपलब्ध है और कंपनी ने बहुत से दावों के साथ इस फ़ोन को लॉन्च किया . कंपनी के मुताबिक़ इसमें जिंबल लेवल का कैमरा मौजूद है. कैमरा लेंस रोटेट करता है ताकि वीडियो स्टेबल रिकॉर्ड हो सके .
साधारण तौर पर कॉन्टेंट क्रिएटर्स अब इन दिनों स्मार्टफ़ोन से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए जिंबल का इस्तेमाल कर रहे हैं . एक अच्छे जिंबल की क़ीमत लगभग 10 हज़ार रुपये तो होती ही है. मगर इस से भी महँगे जिंबल भी मार्केट में उपलब्ध है.
अब सवाल ये है कि क्या Vivo X50 Pro जिंबल को रिप्लेस कर पाएगा या फिर नहीं ? जवाब है - नहीं.
जिस तरह से अब तक स्मार्टफ़ोन का कैमरा DSLR को रिप्लेस नहीं कर सका है इसी तरह ये जिंबल को भी रिप्लेस नहीं कर सकता है या कर पाएगा.
हमने अपने रिव्यू के दौरान ये ज़रूर देखा है कि इसे जिंबल के विकल्प के तौर पर अगर आप इस्तेमाल करें तो आपको ये जरूर पसंद आएगा.
ये इस प्रकार है जैसे आप स्मार्टफ़ोन से भी प्रोफेशनल लेवल की फोटॉग्रफी कर सकते हैं, इसी प्रकार आप जिंबल लेवल के स्टेबल वीडियो अच्छे तोर पर रिकॉर्ड कर सकते हैं.
अगर हम Vivo X50 Pro के डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो ये स्मार्टफोन बहुत खूबसूरत है. ये बहुत प्रीमियम दिखता है, ये स्लीक भी है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये फ़ोन कॉम्पैक्ट भी है. बैक में गलास का यूज किया है फ़्रेम एल्यूमिनियम का बना है.
इस फ़ोन का बेस एक दम फ़्लैट है आप चाहें तो इसे फ़्लैट सर्फेस पर सीधा भी खड़ा कर सकते हैं और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं. हाालंकि ये फूंक मारने पर गिर भी सकता है.
रियर टॉप कॉर्नर में कैमरा मॉड्यूल है जहां पर चार लेंस दिए गए हैं. मॉड्यूल ऊभरा है, लेकिन इसके बगल में दिया गया एलईडी फ्लैश इसमें अंदर की और है. नीचे की तरफ वीवो की ब्रांडिंग की गई है और ये फोन बेक और फ़्रंट दोनों तरफ़ से ही कर्व्ड डिज़ाइन में बनाया है.
फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे दि है. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के डिपार्टमेंट में ये स्मार्टफोन बेहद प्रीमियम लुक में है और कॉम्पैक्ट भी है और कम से कम आप यहां तो निराश नहीं होंगे.
Vivo X50 Pro में 6.56 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. ये AMOLED डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 90Hz तक सपोर्ट करता है, क़ीमत के लिहाज़ से इसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट हो सकता था.
कंपनी ने इसमें सैमसंग का AMOLED पैनल यूज किया है और ये HDR 10+ सपोर्ट करती है. OTT प्लैटफॉर्म पर इन दिनों HDR बेस्ड कंटेंट मिलते हैं और यहां पर आप इसे नोटिस भी कर पाएंगे.
कुछ दिन के इस्तेमाल के आधार पर आप ये कह सकते है कि इस फोन की डिस्प्ले काफी बेहतर है
इसकी डिस्प्ले बहुत ब्राइट और कलरफुल है, वो इसलिए इसमें सैमसंग का ही AMOLED पैनल यूज किया गया है, इसलिए डार्क मोड में इसे यूज करना अच्छा है.
वीडियो हो या फिर गेमिंग यह हर डिपार्टमेंट में बेहतर परफोर्म करता है. व्यूइंग एंगल भी काफि बेहतर है और डायरेक्ट सनलाइट में भी आपको इसे देखने में प्रॉब्लम नहीं होगी है.
इस फोन का कैमरा सबसे जयादा हाइलाइट है. वो इसलिए कंपनी ने इसके कैमरे को लेकर काफी बड़े दावे किए हैं. इस लिए कॉन्टेंट क्रिएटर्स को भी ध्यान में रखा गया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल में है, इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस में है. और इसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो प्रोर्ट्रेट लेंस साथ ही 8 मेगापिक्सल का चौथा लेंस भी है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा लगाया गया है.
प्राइमरी कैमरा में VIVO ने यूनिक जिंबल सिस्टम डाला है आप लेंस को रोटेट होते हुए भी देख सकेंगे. ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के ज़रिए हो पाता है. इसका प्राइमरी लेंस SONY IMX598 का है जिससे अच्छी फोटॉग्रफी हम को मिलती है.
इन दिनों कंपनियां अपने फोनो में मैक्रो लेंस भी आप को दे रही हैं, मगर इसमें मैक्रो लेंस की जगह भी कंपनी ने टेलीफ़ोटो लेंस ही दिया है. जिससे अच्छी फोटॉग्रफी हम को मिलती है.
अगर फोन ने लो लाइट हो तो फोटॉग्रफी अच्छी होती है और ख़ास कर नाइट मोड़ कमाल का रहता है. और साथ ही इसत रहा आउटडोर फोटॉग्रफी भी अच्छी होती है और फ़ोटोज़ में पर्याप्त डीटेल्स दिखती हैं. फ़ोटोज़ शार्प और कम रौशनी में भी ज़्यादा ग्रेन्स देखने को नहीं मिलता .
आप फ़ोटोज़ में नॉयज नहीं नोटिस कर पाएंगे. अल्ट्रा वाइड से क्लिक की गई फोटोज में काफ़ी वाइड कवरेज तो दिखती है, लेकिन वाइड एंगल में क्लिक करने पर आप तस्वीरों में ज़्यादा डीटेल्स नहीं देख पाएंगे.
वीडियो रिकॉर्डिंग की अगर बात करें तो आप इससे 4K वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते है और वो भी 60fps में. जैसा की हमने पहले भी आप को बताया हैं वीडियोज दूसरे साधारण स्मार्टफोन्स के मुक़ाबले काफी स्टेबल होंगे. सिर्फ़ वीडियो में ही नहीं बल्कि नॉर्मल फ़ोटोज़ में भी जिंबल कैमरा सेटअप होने का आप को फ़ायदा मिलता है.
Vivo X50 Pro में आप को Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर . 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है. फ्लैगशिप प्रोसेसर नहीं दिया गया है, लेकिन परफॉरमेंस में कोई खास परेशानी नहीं होती ऐसा हमने नोट किया है.
फ़ोन में किसी भी प्रकार का कोई लैग नहीं है और न ही यह फोन नॉर्मल यूज में हैंग होने की समस्या देता है है. मल्टी टास्किंग, एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करने से लेकर ब्राउज़िंग एक्सपीरिएंस भी बहुत स्मूद है.
Vivo X50 Pro का बैटरी बैकअप
इस स्मार्टफ़ोन में 4,315mAh की बैटरी दी है और साथ ही आप को मिलता हैं 33W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट. अगर फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया होता तो ज्यादा अच्छा होता .
यूं तो यह फ़ोन पूरी दिन का बैटरी बैकअप देता है. पर अगर आप हेवी यूजर हैं तो यह आप को एक दिन से कम ही बैकअप देगा. हालांकि ये फ़ोन चार्ज काफ़ी तेज हो जाता हैं .
आखिर में
Vivo X50 Pro की कीमत यूं तो लगभग 50 हजार के करीब है. ये फोन हैंडी है इसको सिंगल हैंड यूज कर सकते हैं, इसके बावजूद इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी है. ये फोन बेहद प्रीमियम और खूबसूरत लगता है और अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं तो आपके लिए ये फोन जिंबल का भी काम कर सकता है. कैमरा, डिस्प्ले और सब क्वॉलिटी मिलकर ये फोन अच्छा है.
रेटिंग - 8/10