4 राज्यों में लगेगा पटाखों पर पर्तिबंध ? NGT ने कल तक मांगा जवाब


National Green Tribunal (NGT) ने पटाखों को 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच प्रतिबन्धित करने को लेकर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. कोर्ट ने कहा कि जो भी राज्य इस मामले में अपनी र‍िपोर्ट दाखिल करना चाहते हैं वह कल शाम 4 बजे तक कर सकते हैं. द‍िल्ली सरकार ने भी NGT से कल तक का वक्त मांगा है जिससे प्रदूषण को लेकर आज होने वाली मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी NGT को दी जा सके.