आखिर क्या होगा एक्ट्रेस अमृता राव के बेटे का नाम?

एक्ट्रेस अमृता राव और RJ अनमोल ने 1st नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. जिस तरह अमृता की प्रेग्नेंसी की खबर आग की तरह फैल गई थी वैसे ही उनके मां बनने की खबर भी कुछ ही समय में बहुत तेजी के साथ हर जगह पहुंच चुकी हैं .अब RJ अनमोल ने अपने फैंस को इसकी जानकारी भी दी है, साथ ही उनसे अपने  बेटे के लिए नेम सजेशंस भी मांगे हैं.



उन्होंने एक भी पोस्ट शेयर कि है, जिस में  लिखा है- 'लड़का हुआ है...अमृता और बेबी दोनों बिल्कुल ठीक हैं. आपकी ओर से इतना प्यार देखकर खुद को खुशकिस्मत समझते हैं हम...थैंक्यू! हमारी रिलेशनश‍िप का 11 साल पूरा हो गया है और इससे बेहतर तोहफा मैं और कुछ नहीं मांग सकता था. बेबी नेम सजेशंस को खुले दिल से स्वागत है.'