बिहार चुनाव में 94 सीटों पर आज दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म हो गया है.
NDA और महागठबंधन के दिग्गजों ने एक के बाद एक लगातार कई रैलियां कीं. PM MODI ने आज चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने RJD के शासनकाल को जंगलराज बताया. PM MODI ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान से विपक्ष में बौखलाहट है,
अब में गाली देकर विपक्षी चुप कराना चाहते हैं. PM MODI की चुनावी रैली में एक बुजुर्ग महिला ने मोदी सरकार की तारीफ की.