दीपावली के अवसर पर दीप उत्सव-2020 प्रदर्शनी का भव्य आयोजन


मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर 7 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी "दीप उत्सव-2020" का आज दिनांक 9 नवंबर को भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति अंजु पुरी एवं श्री नीलकमल पुरी जी के कर- कमलों द्वारा किया गया।


श्रीमति संतोष शर्मा जी, डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन, इनरव्हील क्लब विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही, कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व कार्यक्रम संयोजक ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अमित कुमार रहे। शहर के अनेक गणमान्य सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिनमें डा0 रिंकु एस0 गोयल, निदेशक, मदर्स प्राईड स्कूल, डा0 विभूति शर्मा, डा0 दीपक मलिक डा0 राजीव पाल सिंह, डा0 संजीव तायल थे।ललित कला विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार की कला कृतियों का निर्माण करके प्रदर्शित किया गया जिनमें मुख्य रूप से क्रियेटिव मास्क, डेकोरेटिव मिरर, मिटटी की बनाई हुई अनेक प्रकार की कलाकृतियां, रंगारंग कंडील, हैगिंग्स, रिमूवेबल रंगोलियां व क्रियेटिव मोबत्तियां व दीप सज्जा की गई जिनकों वेस्ट मैटिरियल द्वारा तैयार किया गया था।


जिन्होंने आगन्तुकों का मन मोह लिया। आगन्तुकों ने छात्र/छात्राओं द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों को अधिकाधिक मात्रा में खरीदा भी क्योंकि सभी के अनुसार दीवाली के उपलक्ष में अपने घरों को सजाने के लिए जितना उपयुक्त समान इस प्रदर्शनी मे मिल गया उतना किसी भी जगह मिलना असम्भव है।



प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के साथ-साथ सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ललित कला विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्र/छात्राओं को बधाई एवं आशीष वचन दिया। विभागाध्यक्ष डा0 अमित कुमार ने बताया की कोविड-19 जैसी महामारी के चलते भी हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए जिसका उदाहरण उन्होनें इस प्रदर्शनी को आयोजित करके दिया। कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने में विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, गुंजन सिंधी, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।मो सुहैल अंकित जैन पत्रकार पब्लिक स्पीकर न्यूज़ पैपर ।