ह्त्या की घटना कि साजिश करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार

ह्त्या की घटना कि साजिश करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर-खतौली - 8 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार थाना खतौली क्षेत्र के बुआडा रोड पर युवक की हत्या करके शव को छिपा देने वाले दम्पति ( 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता ) को मसकन से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता 1-बन्टी ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह निवासी मूलचन्द बिहार कस्बा व थाना खतौली मु0नगर
2-ज्योती पत्नी बन्टी ठाकुर निवासी मूलचन्द बिहार कस्बा व थाना खतौली मु0नगर 1- 01 दांव (आला कत्ल)2- 03 रस्सी के टुकडे (हत्या में प्रयुक्त) 3- मृतक की मो0सा0 पैशन बरामद हुए



गिरफ्तार अभियुक्त बन्टी उपरोक्त ने बताया कि मृतक के उसकी पत्नी के साथ नाजायज समबन्ध थे, जिसके चलते उसने व उसकी पत्नी द्वारा मिलकर उसकी हत्या करने की घटना को अंजाम दिया गया।मो सुहैल अंकित जैन पत्रकार ।