जर्जर तार दुर्घटना को दे रहा दावत,

लालगंज, प्रतापगढ़- लालगंज, प्रतापगढ़  नगर पंचायत क्षेत्र मे जगह जगह जर्जर विद्युत तार दुघर्टना को खुलेआम दावत दे रहे है। इसके बावजूद विभागीय अफसर कार्ययोजना के स्वीकृत होने की प्रक्रिया का राग अलापने के अलावा मौन साधे हुए है। नगर पंचायत की स्थानीय बाजार मे कई वर्षो से जर्जर तार को लेकर लोग परेशान है।


जर्जर तारो मे रोजमर्रा के फॉल्ट के चलते लो बोल्टेज की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। सबसे ज्यादा भयावह स्थिति लालगंज से उमापुर रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर के सामने की कालोनी मे बनी हुई है।


नहर की पुलिया के समीप से गुजरने वाली एचटी लाइन का तार अक्सर टूटकर गिर जाया करता है। लोगों ने कई बार विभागीय अफसरो से जानलेवा दुर्घटना की आशंका को लेकर समस्या के समाधान की शिकायत कर रखी है। मोहल्ले के विनोद सोनी, बृजमोहन यादव, कपूरचंद्र, गेंदालाल, आदि का कहना है कि एचटी लाइन के तार टूटने की सूचना पर लाइनमैन इसे आकर अस्थाई रूप से ठीक कर दिया करता है।


इसके बाद तार फिर टूटकर गिर जाया करता है। लोगों ने समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियो से भी समाधान को लेकर गुहार लगा रखी है। पीडित लोगों का कहना है कि केबिल लगने तक यदि इस लाइन पर जाल भी बिछा दी जाय तो कम से कम तार टूटने पर लोगों की जान-माल पर मंडरा रहा खतरा तो कम हो सकता है। इसी मोहल्ले के समीप एसडीएम समेत तहसीलदार भी सरकारी कालोनी मे निवास किया करते है।


इसके बावजूद समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। अवर अभियंता प्रमोद यादव का कहना है केबिल के लिए कार्ययोजना को मुख्यालय भेजा गया है। धनराशि अवमुक्त होते ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। इधर परेशान वार्ड के लोगों ने समस्या के समाधान न होने पर अगले तहसील दिवस मे विद्युत विभाग के अफसरो के घेराव की चेतावनी दी है।