सीरिया के शरणार्थियों की तस्वीर के साथ फ्रांस में मुस्लिमों पर हमले ( इस तरह की पोस्ट से रहे सावधान)।

फ्रांस में कट्टरपंथी हिंसा द्वारा  चार व्यक्तियो  के मारे जाने के बाद से देश में बहुत आक्रोश है. इन घटनाओं को लेकर फ्रांस में इस्लामिक अलगाववाद और कट्टरवाद का मुद्दा और भी ज्यादा गरमा चुका है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है.


तस्वीर के साथ मुसलमानों पर तंज कस्ते  हुए दावा किया गया है कि फ्रांस में मुस्लिमों को  बेहरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है. तस्वीर में एक मैदानी इलाके में महिलाओं व बच्चों अपना सामन लेकर भागते हुए देखा जा सकता है.


तस्वीर के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "फ्रांस में शांतिदूतों के विरुद्ध अब ईसाइयों का गुस्सा फूट पड़ा है। बकरा दाढ़ी वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है ,आप भी तैयार रहे आपको भी अपने देश में एक ऐसी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता पड़ेगी.


तुर्की के सनलीउर्फा में आने वाला अकाकले शहर तुर्की और सीरिया के बॉर्डर पर बसा हुआ है. उस समय रास-अल-ऐन में शुरू हुए  तनाव के बाद सीरिया के कई लोगों ने बॉर्डर पार कर तुर्की में शरण लेली थी. सीरिया में ये तनाव इस्लामिक स्टेट और कुर्द लड़ाकों के बीच चल रहा था.


मिडिल ईस्ट नाम मॉनिटर की एक वेबसाइट के आर्टिकल द्वारा भी इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया . इस वेबसाइट के  आर्टिकल में भी तस्वीर के साथ यही जानकारी भी दी गई है.


इन तथ्यों से साफ है कि वायरल पोस्ट भ्रामक फैला रही है. तस्वीर पांच साल से ज्यादा पुरानी है और तुर्की व सीरिया बॉर्डर के नजदीक की है. फ्रांस को लेकर इसी तरह का एक और भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि फ्रांस में एक आदमी ने बुर्का पहने एक महिला पर जबरदस्त हमला किया. इंडिया टुडे ने ने इस दावे का भी खंडन करते हुए सच्चाई सामने रखी है.