शहर के व्यापारियों व भीड़ को देखते हुए भाकियू ने राजकीय कॉलेज मुजफ्फरनगर के मैदान में किया पंचायत स्थल तय - राकेश टिकैत

 मुजफ्फरनगर- शहर के व्यापारियों व भीड़ को देखते हुए भाकियू ने राजकीय कॉलेज मुजफ्फरनगर के मैदान में किया पंचायत स्थल तय - राकेश टिकैत




भारतीय किसान यूनियन का दसवे दिन भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना जारी है। आज भाकियू की कार्यकारिणी की बैठक में भीड़ व त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत स्थल पर विचार किया गया। जिसमे पदाधिकारियों ने व्यापारियों के आग्रह व भीड़ को देखते हुए  मीटिंग को राजकीय कॉलेज मैदान मुजफ्फरनग में किये जाने पर सहमति जताई।


अपर जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक शहर ने भी पंचायत के स्थान बदलने  का आग्रह किया। टिकैत ने कहा कि किसानों का भुगतान दबाए बैठे लोगो पर कार्यवाही नही की जा रही और किसानों को प्रदूषण के नाम पर जेल भेज जा रहा है। किसान का शोषण जारी है लेकिन किसान भी डरने वाले नही है। 


चौ टिकैत ने सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत में भंडारों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
धरने में  सामिल नवीन राठी, अभिजीत बालियान, अंकित प्रधान,मांगेराम त्यागी,हबीब,सतीश, योगेंद्र,अशोक,अजय पंडित योगेश शर्मा,रामपाल दरोगा ,देव अहलावत,सतीश रॉयल,मंगता, अर्जुन, ओमपाल मलिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।