ट्रक की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत, कोहराम


ट्रक की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत, कोहराम
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के लालगंज-कालाकांकर हाइवे पर ट्रक की टक्कर से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही आननफानन मे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे मे लिया। कोतवाली के पीताम्बर का पुरवा मोठिन गांव का प्रमोद दुबे 55 पुत्र माता प्रसाद बेलहा के समीप सड़क पर टहल रहा था। दिन मे करीब तीन बजे मुडियन का पुरवा के पास संग्रामगढ़ से लालगंज की ओर आ रही एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सूत्रों के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया प्रमोद टहलते टहलते बेलहा के पास आ गया। ट्रक का प्रमोद पर टायर चढ़ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। उसका क्षतविक्षत शव देख राहगीर व गांव के लोग मौके पर जुट गये। सूचना मिलने पर कोतवाली के एसएसआई रामअधार यादव तथा दरोगा सुनील राय आननफानन मे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर देर शाम पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। इधर दुर्घटना मे प्रमोद की मौत से उसके घर कोहराम मच गया।