TSI वीर अभिमन्यु ने चलाया मिनाक्षी चौक पर चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनग 8 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार टीएसआई वीर अभिमन्यु ने मिनाक्षी चौक पर पहुंचकर चलाया दुपहिया व फोरव्हीलर स्वामियो के खिलाफ चेकिंग अभियान इस अभियान के तहत टीएसआई वीर अभिमन्यु ने उन वहानों के चालान किये जो बिना नम्बर के वाहन चला रहे तथा वही दूसरी ओर बगैर मास्क लगाएं वाहन चलाने वालों की भी ली खबर तथा काटे उनके भी चालान विदित हो कि यातायात माह को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऐसे वहान स्वामियो के खिलाफ सख्त अभियान चालू किया हुआ है जो बगैर मास्क,हेल्मेट तथा बगैर सीटबेल्ट लगाए वाहन चला रहे है।टीएसआई वीर अभिमन्यु ने वाहन स्वामियो से अपील की कि जीवन अनमोल है इस लिए हेलमेट तथा सीटबेल्ट एवं मास्क का उपयोग जरूर करें। मो सुहैल अंकित जैन पत्रकार ।